ट्रेनिंग के दौरान एक सैनिक की हुई मौत

आगरा

आगरा से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के गाँव लालऊ के सैनिक की लद्दाख में ट्रेनिंग के दौरान रात में मृत्यु हो गई | मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है | इसकी सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक का लहर दौड़ पड़ा है | परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है | परिवार वालों ने बताया की सुबह तक सैनिक का शव गाँव पहुचेगा |

मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की थाना मलपुरा के गाँव लाढ्म निवासी सैनिक के बड़े भाई राहुल चाहर ने बताया की वर्तमान में वह पूरे परिवार के साथ आगरा जगनेर रोड पर गाँव लालऊ में 18 वर्ष से रह रहे है | उनका छोटा भाई 30 वर्षीय अनिल चाहर पुत्र पदम् सिंह 28 मार्च 2014 को 6 जाट रेजिमेंट में भर्ती हुआ था |

वह वर्तमान में उतराखंड के रानीखेत में लांस नायक के पद पर तैनात था अनिल चाहर करीब दो महीने पहले अपनी रेजिमेंट के साथ लद्दाख ट्रेनिंग करने के लिए गए थे | की रात करीब 10 बजे आर्मी सेंटर से अनिल चाहर की मौत होने की सूचना दी गई | सूचना मिलते ही सैनिक के घर में चीख पुकार मच गई |

और परिवार के कुछ लोग शव को लेने के लिए रानीखेत के लिए रवाना हो गए है | मृतक का पार्थिव शरीर सुबह घर आएगा | अनिल चाहर के पिता पदम् सिंह भी सेना से सेवानिवृत्त है | राहुल चाहर ने बताया की पूरे परिवार की अनिल चाहर से सुबह बात हुई थी |

ट्रेनिंग पूरी करके उन्होंने रक्षाबंधन पर आने के की बात कही थी | परिवार भी उनके आने का इन्तजार कर रहा था | लेकिन 12 घंटे बाद ही मौत की सूचना मिल गई | अनिल चाहर की चार साल पहले शादी हुई थी | उन पर दो बेटियां है | बड़ी बेटी तीन वर्षीय ऋषिका और छोटी बेटी आठ महीने की अंशिका है | अनिल दो भाइयों में छोटा था | परिजनों के अनुसार अनिल चाहर की पत्नी नीतू देवी का रो-रो कर बुरा हाल है |

Leave a Comment