जेसीपी से खोदे गए गहरे गड्ढे में गिरने से इकलौते पुत्र की मौत,भट्टा स्वामी के खिलाफ दी तहरीर |

 पीलीभीत

 पीलीभीत से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

पूरनपुर पीलीभीत घर से खेलने के लिए निकला किशोर देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की कड़ी मशक्कत के बाद घर से चंद दूरी पर एक गड्ढे में उसका सब तैरता हुआ देखा गया|

जिससे परिजनों में कोहराम मच गया मामले की शिकायत भट्टा स्वामी के खिलाफ पीड़ित परिवार ने कि मंडल थाना क्षेत्र के गांव दिलावरपुर निवासी पप्पू का इकलौता पुत्र शिवम उम्र 11 साल स्कूल में पढ़ने के बाद शाम के समय घर के बराबर खेलने के लिए निकला था|

जो देर रात तक घर वापस नहीं आया तो परिवार के लोग परेशान हो गए आस-पड़ोस के लोगों को लेकर के उसकी संभावित जगहों पर खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई सुरंग नहीं लगा मामले की जानकारी रात में ही थाना प्रभारी को दी गई जिस पर पुलिस भी खोजबीन में लग गई कड़ी मशक्कत के बाद घर से कुछ ही दूरी पर ईट भट्टा के लिए खोदे गए गड्ढे के पानी में किशोर का शव करता देखा गया|

जिससे परिवार के लोग देखकर उन सब का होश उड़ गया परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया पीड़ित पिता की और से दिलावरपुर के भट्टा मालिक के खिलाफ नवजात तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार सिरोही ने बताया कि गांव की करीब में जेसीबी के माध्यम से गहरा गड्ढा लगाया गया था जो मौत का कारण बना पीड़ित पिता की ओर से पुलिस को तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।

Leave a Comment