चौरई
चौरई से मनोज यादव की रिपोर्ट बी न्यूज़
- पंच परमेश्वर प्रशिक्षण वर्ग हुआ संपन्न
- पंच परमेश्वर हर बूथ में खिलाएंगे कमल ।
चौरई -बिछुआ । प्रदेश एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी चौरई विधानसभा के चांद व बिछुआ मंडल का पंच परमेश्वर प्रशिक्षण वर्ग बिछुआ में संपन्न हुआ ।
लोकसभा विस्तारक अशोक यादव जी , भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी व विधानसभा विस्तारक अलकेश रजक जी ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया ।
उद्घाटन सत्र में पूर्व विधायक पं रमेश दुबे, जिला उपाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष बिछुआ गोलू नागरे, मंडल अध्यक्ष कामेंद्र ठाकुर की मौजूदगी में सत्र का शुभारंभ हुआ ।
उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता श्री दुबे ने कहा की आप सभी संगठन के दिशा निर्देशों का पालन कर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाए और पार्टी के सभी कार्यक्रमों को आयोजित कर चुनावी तैयारियों में जुट जाए । इस सत्र की अध्यक्षता गोलू नागरे ने की ।
अंतिम सत्र लोकसभा विस्तारक अशोक यादव ने कहा की पंच परमेश्वर बूथ स्तर पर अपनी सक्रियता दिखाए भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही से संपर्क कर जमीनी स्तर पर कार्य करे साथ ही बूथ स्तर पर कमल खिलाना है ।इस सत्र की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चांद कामेंद्र ठाकुर ने की ।
प्रशिक्षण वर्ग में महामंत्री क्रमश बलवीर डेहरिया, बनवारी माहोरे, निरंकुश नागरे, अमित चौधरी एवं चांद व बिछुआ मंडल के सभी शक्तिकेंद्रो के संयोजक, सह संयोजक प्रभारी सोशल मीडिया व हितग्राही मूलक प्रभारी उपस्थित रहे ।