झांसी
झांसी से कपिल कुमार की रिपोर्ट बी.न्यूज़
गरौठा आगामी महाशिवरात्रि त्यौहार व 17 फरवरी से कस्वा मे शुरू हो रहे रूद्र महायज्ञ मे निकलने वाली कलश यात्रा, महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बारात को लेकर केातवाली प्रांगण मे क्षेत्राधिकारी गरौठा विवेक सिह, नायब तहसीलदार रोशनी सोलंकी की उपस्थिति मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम प्रधान, व्यापारी, महाशिवरात्रि कमेटी के पदाधिकारी, रूद्र महायज्ञ के आयोजक के अलावा गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार मौजूद रहे।
कस्वा के लखेरी नदी तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर 17 से 23 फरवरी तक होने वाले रूद्र महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। 17 फरवरी को निकलने वाली कलश यात्रा का रूट तैयार किया गया तथा 18 फरवरी को निकलने वाली शिव बारात का शुभारंभ रामराजा सरकार मंदिर से शुरू होगा जो पूरे कस्वा मे भ्रमण कर प्राचीन शिव मंदिर पहुंचेगी। जहां शिव बारात का विधि – विधान से समापन होगा।
शिव बारात कलश यात्रा के लिए बालंटियर टीम का गठन किया गया। दोनो या़त्राओ में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए बडी संख्या मे पुलिस, बालंटियर के जवान मुस्तैदी से तैनात रहेंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा है कि महाशिवरात्रि, रूद्र महायज्ञ को आपसी सदभाव, भाईचारे के साथ मनाएं। अराजकता फैलाने वाले लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सात दिन तक चलने वाले रूद्र महायज्ञ मे लगने वाले मेला, होने वाली कथा मे किसी प्रकार का व्यवधान न आने की हिदायत दी ।
जूलूस, कलश यात्रा के दौरान कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाकर शांति का महौल विगाड़ता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिह ने कहा है कि धर्मिक भावना को ठेस न पहुंचे इसका पूरा ध्यान रखा जाए। इस मौके पर सफाई, पानी, विजली व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देष दिए । आवारा घूम रहे सुअरो पर अंकुश लगाने के निर्देष नगर पंचायत को दिए है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गोविन्द नारायण गुप्ता, मुन्नालाल उपाध्याय, देवेन्द्र गौतम, हरप्रसाद पटेल, दयाशंकर रिछारिया, महेश चंद्र रिछारिया, रविकान्त दीक्षित, बृजकिशोर मिश्रा, विद्याप्रसाद गुप्ता, हरीष व्यास, किषोरी अनुरागी, रवी बुन्देला, राजवर्धन बुन्देला, परशुराम वर्मा, उमेश मिश्रा, सनी सोनी, प्रेमनारायण आर्या, डब्बू पाण्डेय, आनन्द पाण्डेय, राजेश सिह परिहार, अब्बू मिश्रा, शशिकांत तिवारी , रामपाल सिह यदुवंशी, राजेन्द्र बुन्देला, हेमन्त यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।