विकास यात्रा से जनता को मिल रहा सीधा लाभ ।

बिछुआ

चौरई से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

  • विकास यात्रा से जनता को मिल रहा सीधा लाभ ।
  • विकास यात्रा का लक्ष्य जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना 
  • चारगाव में 14.68 लाख रू की लागत से निस्तारी तालाब की सौगात ।
 
बिछुआ ।    विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास यात्रा के आयोजन में  चौरई पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी ने गुरुवार को मप्र विकास यात्रा का बिछुआ विकासखंड के ग्राम सुरंगी, कढ़ैया एवं कपूरखेड़ा में मां सरस्वती और कन्यापूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री दुबे ने कहा कि जो सरकार विकास के काम करती है वहीं विकास यात्रा निकाल सकती है इस विकास यात्रा के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान जी सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है वास्तव में विकास यात्रा का लक्ष्य जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक सीधे भेजना है भाजपा सरकार सम्पूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है यात्रा के माध्यम से जनता की सरकार गांव गाँव पहुंच रही है सरकार की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है ।
 
गांव के विकास हेतु पूर्व विधायक श्री दुबे, जिपं सदस्य पंचफूला कुंडलिकराव परतेती, जंप अध्यक्ष सतीश भलावी, जंप उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विकासकार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया ।
 
इसी दौरान पूर्व विधायक श्री दुबे ने हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया और आमजन की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निराकरण भी किया ।
 
इस दौरान अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरपाल इनवाती, मंडल अध्यक्ष गोलू नागरे, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामसिंग पटेल, बिस्सु पटेल, जिपं सदस्य लखन वर्मा, संजय माहोरे, रामराज वर्मा, मनोज उईके, गुड्डा रघुवंशी, सरोज जंघेला, घनश्याम पवार, संतोष भलावी, हिम्मत सोनी, मोनू पवार, प्रमोद श्रीवास, रजत वानखेड़े, राजू साहू राजेश रघुवंशी, सौरभ खुरागड़े, विजय गाकरे, कृष्णकुमार धुर्वे प्रशासनिक अधिकारी में तहसीलदार दिनेश उईके, जंप सीईओ ममता कुलस्ते, नायब तहसीलदार सरिता अहीके, परियोजना अधिकारी भावना कुमरे, कृषि अधिकारी अरविंद जावरे, पीएचई दीपक अहिरवार, बीईओ रमेश गांजरे, बीआरसी आरएन पाल समेत समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी मातशक्ति एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Comment