कल मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे PM मोदी प्रदेशवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात |

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से राजेंद्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

रीवा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता भी भाजपा पर हमलावर हो रहे हैं। इन सबके बीच मध्यप्रदेश में लगातार बड़े नेताओं के दौरे भी चल रहे हैं।

अभी पिछले दिनों ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में तीनों सेनाओं की बैठक में शामिल हुए थे और अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी मध्य प्रदेश के रीवा में 24 अप्रैल को पहुंचेंगे जहां वह प्रदेश को करोड़ों की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा आ रहे हैं और राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही वो 7853 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात भी देंगे। इस समारोह के माध्यम से प्रधानमंत्री देश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को समर्थन देंगे। पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस दौरे को लेकर रेल अफसर अलर्ट हैं।

रीवा का पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों को मुकम्मल करने में जुट गया है। जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। सीमाओं पर नाके लगाकर चौकसी बढ़ा दी गई है। पीएम रीवा Rewa से पंचायतीराज दिवस पर देशभर की ग्रामसभाओं और संस्थाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही चार लाख से अधिक लाभार्थियों को गृह प्रवेश भी कराएंगे।

पीएम मोदी के दौरे से पहले खुफिया एजेंसियां, जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं। शहर भर में धारा 144 लगाई गई है और हर व्यक्ति पर पैनी नजर भी रखी जा रही है। पीएमओ के सुरक्षा अधिकारी व एसपीजी की टीम भी रीवा पहुंच गई है। शहर प्रवेश के मुख्य मार्ग सील कर दिए गए हैं। रीवा जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के आसपास 3 किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। पीएम मोदी द्वारा रीवा में रीवा इतवारी एक्सप्रेस का शुभारंभ किए जाने की सूचना भी आई है।

Leave a Comment