झाँसी
झाँसी से कपिल कुमार की रिपोर्ट बी न्यूज
पूंछ। सोमवार को ग्राम सेसा के रेलवे पुल के पास से पुलिस ने आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से कई अवैध हथियार बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि पूंछ थाना अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा के नजदीक रेलवे पुल के पास झाड़ियों में कुछ युवक बैठे हुए हैं।
थाना अध्यक्ष ने सक्रियता दिखाते हुए उपनिरीक्षक महेश चंद्र को आदेशित किया और उप निरीक्षक ने उक्त स्थान से 1. नूरहसन पुत्र उजमान, निवासी- अदर सरांय, थाना-कालपी, जालौन 2. गगन पुत्र चतुर्भुज धमोरी, थाना- कोंच, जालौन तथा 3. हरिशंकर पुत्र मंगल सिंह निवासी धमोरी, थाना-कोंच को एक 315 बोर अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो छुरी तथा लोहा के सरिया के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नजदीकी न्यायालय पेश किया है।