झारखण्ड
झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
दुमका ज़िलें के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत डांडो पंचायत के दामोडीह गांव के समीप विगत तीन अप्रेल को दो बाईक में सवार 6 हथियार बंद अपराधियों ने हथियार के बल पर भारत फाइनेंस कंपनी एजेंट अभिषेक कुमार से मारपीट कर 65,000 रुपया तथा टैबलेट लुटपाट करने मामले में पुलिस ने 13 अप्रैल को दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमडा से एक अपराधी विकास राज हेम्बरम उम्र 26 बर्ष पिता ,सोन हेम्बरम ,ग्राम पथरिया थाना रामगढ़ को गिरफ्तार पल्सर बाइक तथा लुटै गये टैबलेट के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेजा गया ।
इसके पुर्व जरमुंडी डीएसडीपीओ कुमार शिवेंदु ने रामगढ़ थाना में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को जानकारी देते बताया दामोडीह के समीप 3अप्रेल को लुटपाट की धटना घटी थी।इस कांड का अनुसंधान छापामारी एंव बरामदगी हेतु एसपी के आदेश पर एक 13सदस्यी टीम गठन किया गया था।
गुप्त सुचना और तकनीकी शाखा दुमका के सहयोग से पुर्व कांड में आरोपियों की पकडधड हेतु साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा था की पुलिस ने विकास राज हेम्बरम को दुमका में गिरफ्तार कर लिया । विकास राज हेमरम 3 अप्रैल23 के भारत फाइनेंस कंपनी एजेंट से लुट कांड के अलावा पुर्व में रामगढ़ थाना से दो तथा मुफस्सिल थाना दुमका से दो समेत चार मामले में नामजद फरार अभियुक्त था।तथा विकास राज हेम्बरम का आपराधिक इतिहास पुराना है। जिसमें
रामगढ़ थाना कांड संख्या 93/016,दिनांक 21/12/8016धारा387 भादवी
रामगढ़ थाना कांड संख्या 101/015दिनाक08/08/8015 धारा394 भादवी
दुमका मुफस्सिल थाना कांड संख्या 142/017धारा 25(1-b)a26 आर्म्स एक्ट तथा
दुमका मुफस्सिल थाना कांड संख्या 149/011धारा302/201 भादवी का फरार अभियुक्त है।
पुलिस ने बताया 3 अप्रैल 23 को दामोडीह में लुटकांड मामले में पांच अपराधी फरार चल रहै है। छापेमारी 13सदस्यी पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार शिवेंदु, पुलिस निरीक्षक काठीकुंड प्रभाग सुशील कुमार,थाना प्रभारी रामगढ़ अरविंद कुमार राय,अनुज कुमार रामगढ़ थाना, समेत 13सदस्यी पुलिस टीम शामिल थी।