प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी में पुलिस ने एक सुनसान घर से 76 किलो से अधिक गांजा बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आसपुर देवसरा पुलिस ने सूचना पर पुलिस थाना क्षेत्र के सूजन पट्टी गांव पहुंची और एक मकान की घेराबंदी शुरू की।
वहां से कुछ लोग भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाते हुए भाग निकले। घर के अंदर तलाशी लेने पर पुलिस को 76 किलो 379 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा के संबंध में पुलिस ने बताया कि सुजानपट्टी में राजेश यादव के अर्ध्दनिर्मित पक्के मकान में सगा भतीजा पवन यादव उर्फ शिकारी जो अपराधी प्रवति का है।
काफी मात्रा में अवैध रूप से गांजा छिपाकर रखा था। मुखबिर की सूचना पर आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष संतोष सिंह, उ0नि0 राजन कुमार बिन्द, आरक्षी शिवम यादव, मकान में दरवाजा न होने के कारण पुलिस जब अंदर गई तो उसे तीन बोरिया भरी हुई मिली।
उक्त बरामदगी के संबंध में पुलिस ने राजेश यादव, पवन यादव उर्फ शिकारी, अमन निवासी ग्राम सुजानपट्टी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।