ऐसिड अटैक की फर्जी घटना करने वाले युवक को पुलिस नें भेजा जेल|

सहारनपुर

सहारनपुर से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा जनपद में अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री सनुज यादव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16.02.2023 को थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मुराद हुसैन उर्फ मुन्नु पुत्र मुखिया आबिद हुसैन निवासी ग्राम सडक दुधली ईदगाह के पास थाना जनकपुरी सहारनपुर को किया गया गिरफ्तार ।

अभि0 द्वारा अपने सहयोगियो के साथ मिलकर वादी पक्ष से रूपये ऐठने के लिए ऐसिड अटैक की फर्जी घटना बनाकर झूठी डाक्टरी कराकर झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया जिसके सम्बन्ध में थाना जनकपुरी पर मु0अ0स0- 03/23 धारा 384 / 326ए / 195 / 120बी भा.द. विपंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-

1. मुराद हुसैन उर्फ मुन्नु पुत्र मुखिया आबिद हुसैन निवासी ग्राम सडक दुधली ईदगाह के पास थाना जनकपुरी सहारनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नाम:-

1. व0उ0नि0 श्री मनोज कुमार, थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर ।

2. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह, थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर ।

3. है0का0 731 पोपिन, थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर ।

4. कां0 1873 विक्रान्त, थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर ।

Leave a Comment