बुंदेलखंड के राजनैतिक रण में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से सियासी पहलवान रहेंगे आमने सामने

बुन्देलखण्ड

बुन्देलखण्ड से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में कृषि उपज मंडी छतरपुर के पूर्व अध्यक्ष डीलमणि सिंह (बब्बू राजा) के जन समर्थन में उठे हजारों हाथ: निराश्रितो एवं गरीबों की जन सेवा का संकल्प । बुंदेलखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारों एवं संभावित प्रत्याशियों ने ताल ठोक कर मैदान क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में कृषि उपज मंडी छतरपुर के पूर्व अध्यक्ष डीलमणि सिंह बुंदेला  बब्बू राजा को कांग्रेस से प्रत्याशी बनने से चुनावी मुकाबला रोचक होगा । बब्बू राजा के जनसंपर्क से हजारों लोगों ने हाथ उठाकर कांग्रेस के साथ हो गए ।

डीलमणि सिंह बुंदेला बब्बू राजा लगातार 15 वर्षों तक ग्राम पंचायत बगौता के सरपंच का दायित्व निभाया, 10 वर्ष उनकी मां स्व. श्रीमती मधुलिका राजे सरपंच रही लगातार दो बार 10 वर्ष कृषि उपज मंडी छतरपुर के अध्यक्ष रहे । वर्ष 2008 में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से दावा ठोकर सभी को पछाड़ा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सत्ता के दबाव में हराया व वर्ष 2013 में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्णायक भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

डीलमणि सिंह बुंदेला बब्बू राजा के परिजन भाई स्व. जितेंद्र सिंह बुंदेला वर्ष 2003 में बिजावर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए व वर्ष 2009 में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर सांसद रहे  छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में कृषि उपज मंडी छतरपुर के पूर्व अध्यक्ष डीलमणि सिंह बुंदेला बब्बू राजा का जबरदस्त प्रभाव है । किसानों व गरीबों के साथ हाथ मिलाकर बब्बू राजा दुख दर्द में सहारा बने हैं ।

निराश्रितो का सहारा बनकर जन सेवा करते आ रहे हैं । वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से कृषि उपज मंडी छतरपुर के पूर्व अध्यक्ष डीलमणि सिंह बुंदेला बब्बू राजा कांग्रेस से प्रत्याशी होंगे । क्षेत्र को प्रणाम कर कृषि उपज मंडी छतरपुर के पूर्व अध्यक्ष डीलमणि सिंह बुंदेला बब्बू राजा क्षेत्र में पहुंच कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद ले रहे हैं ।

Leave a Comment