बिजलीकर्मियों की हड़ताल से चरमराई बिजली व्यवस्था करोड़ो रूपये का उधोग ठप

मुज़फ्फरनगर से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज़ 

सरकार की एस्मा और एनएसए की चेतावनी के बावजूद भी यूपी में बिजली कर्मचारियों की 3 दिवसीय हड़ताल बादस्तूर जारी है। हड़ताल की वजह से मुजफ्फरनगर में शहरी और ग्रामीण अंचल में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

भोपा रोड पर सारी औद्योगिक ईकाई दो दिन से बंद पड़ी है, जबकि जानसठ, बुढ़ाना और सिसौना समेत कई देहात इलाकों में बीती रात से बत्ती गुल है। कर्मचारी दफ्तरों में ताला लगाकर जिला मुख्यालय पर चल रहे धरने पर बैठे हुए हैं।

दरअसल मुजफ्फरनगर के नुमाईश कैंप कॉलोनी स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पर दो दिनों से जिले भर के विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए है। विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी “विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति“ के बैनर तले 72 घंटों की हड़ताल पर है, जिनकी वजह से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गुरूवार की रात शहरी इलाकों में तो राहत रही, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बीती रात से बिजली गुल है। बुढ़ाना, शाहपुर, सिसौली, सिसौना और जानसठ समेत कई ग्रामीण इलाके पूर्ण रूप से प्रभावित है।

भोपा रोड 32केवी बिजलीघर से निकली वाली पॉवर सप्लाई दो दिन से खराब पड़ी है। हड़ताल की वजह से कोई भी कर्मचारी फाल्ट ठीक करने में रूचि नहीं दिखा रहा है, जिस कारण भोपा रोड की अधिकतर औद्योगिक इकाई बंद पड़ी है। आईआईए के अध्यक्ष विपुल भटनागर ने बताया कि फाल्ट ठीक नहीं होने की वजह से फैक्ट्रियां बंद पड़ी है। बिजली विभाग के अधिकारी फोन भी नहीं उठा रहे है। जिस कारण बहुत दिक्कत हो रही है।

आपको बता दें कि ओबरा और अनपरा की नई ईकाइयों को एनटीपीसी को देने और पारेषण के निजीकरण को लेकर विद्युत कर्मचारियों में भारी विरोध है। जिस पर गत दिनों हुए समझौते को लागू नहीं करने की वजह से विद्युतकर्मी 72 घंटे की हड़ताल है।

चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदर्शन खत्म कर काम पर लौटने की अपील की थी, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं झुके। जिसके बाद राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों को एस्मा और एनएसए की कार्रवाई करने की भी चेतावनी जारी की है|

मगर कर्मचारी किसी भी हालत में झुकते नजर नहीं आ रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वो झुकने वाले नहीं है। अगर जेल भी जाना पड़ा तो वो जेल भी जाने को तैयार है

Leave a Comment