बागेश्वर धाम गढ़ा के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से किया ऐसा काम हर कोई करने लगा तारीफ |

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

बागेश्वर धाम गढ़ा के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का दरबार बड़वानी पश्चिम निमाड़ आंखों के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, फिर मंच से किया ऐसा काम हर कोई करने लगा तारीफ मध्य प्रदेश में बड़वानी के पश्चिम निमाड़ में जब बागेश्वर धाम का दरबार लगा तो नजारा देखने लायक था । हजारों श्रद्धालु बागेश्वर धाम गढ़ा के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में शामिल होने पहुंचे थे, बारिश ने इस सब पर पानी फेरने की कोशिश की, लेकिन बारिश के बावजूद भी श्रद्धालु डटे रहे  इसके बाद बीती रात 11 बजे दरबार शुरू हुआ  इसी दौरान दरबार में एख हैरान करने वाला वाकया हुआ |

बागेश्वर धाम के जयकारों की गूंज

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जैसे ही मंच पर पहुंचे वैसे ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. लेकिन बारिश के बावजूद भी श्रद्धालु भीगते हुए डटे रहे । इस दौरान बागेश्वर धाम के दरबार में लोगों ने अर्जियां लगाईं । दिव्य दरबार के दौरान एक युवक ने अर्जी लगाई । बाबा बागेश्वर ने बताया कि उस पर 1 लाख 22 हजार रुपये का कर्जा है l जिसे लेकर वह परेशान है । विवेक ने भी बाबा की बात में सहमति जताई, जिसके बाद लोगों ने बागेश्वर धाम के जयकारे लगाए ।

सांसद भी रह गए हैरान

दरबार के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल को चैलेंज कर दिया । उन्होंने कहा कि आप भीड़ में से किसी भी एक व्यक्ति को लें । उसकी पर्ची मैं पहले ही बनाकर रखूंगा । सांसद एक बुजुर्ग महिला और उसके नेत्रहीन लड़के को लेकर मंच पर पहुंचे । बाबा ने पर्ची खोलकर उन्हें बीमारी के बारे में बताया और यह भी कहा कि चेन्नई के शिव नेत्र अस्पताल में युवक का इलाज हो पाएगा । जब महिला द्वारा आने-जाने के लिए पैसे नहीं होने की बात कही तो धीरेंद्र शास्त्री ने सांसद और प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल से महिला को जेब में रखे नगद पैसे देने का कहा और दोनों को मिलाकर आने-जाने और इलाज के पैसे देने की बात कही । इस वाकये के बाद दरबार में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए ।

Leave a Comment