प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद में शनिवार को सभासद संगठन के तत्वाधान में आयोजित जिला सम्मेलन में पट्टी नगर पंचायत के सभासद व जिला योजना समिति के सदस्य राम चरित्र वर्मा की अगुवाई में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के मौजूदगी में महासचिव राकेश पटेल तथा कोषाध्यक्ष रमेश मौर्य को चुना गया, उसी के साथ सभासदो को अधिकार दिलाने के लिए एक छह सूत्रीय मांगो के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया।
प्रतापगढ़ नगर में स्थित जोगापुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ,नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह हुआ सदर विधायक के प्रतिनिधि अरुण मौर्य की मौजूदगी में सभी सभासदो ने अपनी समस्याओं और मांगों को रखा,सभी सभासदों ने एक कहा कि जनता के प्रतिनिधि के रूप में चुनकर आते हैं, जनता को उनसे बहुत अपेक्षा रहती है|
ऐसे में उन्हें विकास कार्यों को करने का हक मिलना चाहिए जिस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने सभी सदस्यों की मांगो को पूर्ण कराने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि वह उनकी मांगों को पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर मुफ़ीज़ अहमद ,कमलाकांत यादव ब्लॉक प्रमुख,छोटे दुबे, पंकज सिंह व विनोद पांडे मीडिया प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित कई लोग मौजूद रहे।