रवीना टंडन का कहना है की कान्हा नेशनल पार्क सबसे साफ-सुथरा हैं मध्य प्रदेश होगा टाइगर स्टेट प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन पर्यटन के लिए पिछले दो-तीन दिनों से कान्हा टाइगर रिजर्व आई हुई हैं।
जहां वे कान्हा के जंगलों में सफारी कर वन्यजीव पर्यटन का आनंद ले रही हैं। वे किसली स्थित रेस्ट हॉउस में रुकी हुई हैं। इस दौरान उन्होंने कान्हा नेशनल पार्क के प्रबंधन की तारीफ करते हुए वन्यप्राणी प्रबंधन का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।रवीना टंडन ने कहा कि उन्होंने जितने भी पार्कों का भ्रमण किया है। उनमें कान्हा नेशनल पार्क सबसे साफ-सुथरा, अच्छी तरह मैंटेन और व्यवस्थित पार्क है।
उन्होंने कहा कि जितने भी बड़े पार्क हैं वे मध्यप्रदेश में हैं, यहां हर चीज को देख समझ कर संभाल के काम होता है। इतना व्यवस्थित काम चलता है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के बांधवगढ़, सतपुड़ा, कान्हा, पेंच का भ्रमण कर बहुत खुश हैं और चाहती हैं कि मेरे देशवासी आकर देखें कि हिन्दुस्तान कितना खूबसूरत है।
हर एक प्राणी का ध्यान रखना जरुरी रवीना ने प्रकृति-पर्यावरण के साथ समन्वय रखते हुए विकास किए जाने की बात कही। उन्होंने ओवर ब्रिज बनाते समय जानवरों के गुजरने के लिए भी स्थान बनाए जाने की बात कहते हुए कहा कि हर प्राणी, पशु, पक्षी, झाड़ इस धरती पर किसी कारण के लिए बने हैं, तो हम इंसान को ये हक नहीं है कि हम दूसरों को खत्म कर दें।
प्रकृति से ऊपर नहीं है इंसान उन्होंने कहा कि हमें जंगल और वन्य जीवों को संरक्षित करने की बड़ी आवश्यकता है। हम इन्हें सुरक्षित नहीं रख पाए तो यह हमारी आने वाली पीढ़ी के साथ अन्याय करना जैसा होगा।
प्रदेश में बाघों की बड़ी संख्या और एमपी के टाइगर स्टेट होने के सवाल पर रवीना ने कहा कि निश्चित तौर पर एमपी आने वाले दिनों में फिर टाइगर स्टेट होगा, लेकिन मेरा महाराष्ट्र भी पीछे नहीं रहेगा। रवीना का यह भी कहना था कि इंसान कितना भी बड़ा, धनवान हो जाए, लेकिन प्रकृति से ऊपर नहीं, यदि प्रकृति सुरक्षित नहीं तो आपके पास कितना ही पैसा हो, धन दौलत हो किसी काम का नहीं।