राजद ने किया जामा में प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन |

झारखण्ड

झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

दुमका ज़िलें के जामा प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय का विधिवत उद्घाटन जिला अध्यक्ष प्रमोद पंडित ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर रविवार को किया। उन्होंने कहा कि जामा में बहुत दिनों से कार्यालय की कमी थी जो आज पूरा हुआ। कार्यालय खुलने से यहां गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़ा वर्ग अपनी समस्या को लेकर आयेंगे। जिसका निष्पादन यथाशीघ्र करने का कोशिश किया जायेगा।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित झारखंड प्रदेश राजद अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बाबूराम हांसदा ने कहा कि राजद गरीबों की पार्टी है। जामा में राजद प्रखंड कार्यालय खुलने से गरीबों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जायेगा। जामा आदिवासी पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित बहुल क्षेत्र है यहां के लोगों को अपने बुनियादी समस्या के लिए प्रतिदिन कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है।

मौके पर दर्जनों युवाओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मंगल राणा, पवन माल, फौजी माल, सुभाष माल, संतोष मुर्मू , सोहन दास, संजय मरांडी, निर्मल हांसदा सहित दर्जनों लोग शामिल थे। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से अनुमंडल अध्यक्ष जितेश कुमार दास, दुमका नगर अध्यक्ष कंचन यादव, दुमका प्रखंड अध्यक्ष पंकज यादव, राम सुंदर पंडित, नवल किशोर यादव, अनिल पंडित ,मोहन रावत, विमल यादव , मुन्ना कुमार, नागेश्वर राय, परेश पंडित, सोहन मंडल ,संतोष मुर्मू ,आकाश मरांडी, संतोष कुमार, सोमलाल मुर्मू, निर्मल हांसदा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment