RPF के हेड कांस्टेबल सतीश सिंह चौहान की लाश पहुंचते ही घर में मचा कोहराम, कंधा देने पहुंचे नेता।

चन्दौली

चंदौली: जिले के सदर कोतवाली के रेवसा गांव निवासी आरपीएफ कर्मी हेड कांस्टेबल सतीश सिंह चौहान (35) की मौत से परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।सतीश सिंह हावड़ा मै RPF के हेड कैंस्टेबल के पद पर तैनात थे,रविवार को शव गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने सतीश चौहान अमर रहे नारे लगाए।

मौत से गांव के लोग शोक में डूबे रहे। ग्रामीणों ने कहा कि सतीश हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के थे। कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण बीमार चल रहे थे। पांच बहनों के बीच इकलौते भाई को खोने का गम बहनों पर साफ दिखाई दे रहा था। पत्नी कोनिका सिंह बेसुध हो जा रही थीं। स्वजन ने बताया कि सतीश की तैनाती हावड़ा के दनकोनी में थी।

वे कुछ दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। शुक्रवार को हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई।

Leave a Comment