संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में ग्राम प्रधान के हिंसा झांकी में की गई तोड़फोड़

ललितपुर

बी न्यूज़/ से अनिल कुमार की ललितपुर

ग्राम पंचायत सुकाडी में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पूरे गांव में निकाली गई शोभायात्रा निकलने के दौरान गांव के ही प्रधान सिंधपाल यादव द्वारा जयंती में समलित sc वर्ग के लोगो को डराया धमकाया गया|

जब संत शिरोमणि रविदास समिति के लोगो द्वारा कहा गया की हम अपनी जयंती मना रहे है आपको क्या प्राब्लम है तो वह आग बबूला हो गया ओर गाली गलोच करते हुए जहा मंदिर है समापन हो रहा था|

बहा चार पांच लोगो के साथ गया जाति सूचक गलियां दी ओर मारपीट भी की जैसे ही झगड़ा होने लगा तो तत्काल डायल 100 पुलिस को इन्फॉर्म किया कुछ समय बाद 100 पुलिस आई ओर चली गई जब सुनवाई नहीं हुई तो ग्राम के सभी sc वर्ग के लोगो में काफी आक्रोश था गांव के लोग सुबह महरोनी कोतवाली गए ओर कॉमलेंट की गई |

लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो संत शिरोमणि रविदास समिति के सभी लोग अगले सुबह ललितपुर जिला अधिकारी ललितपुर ओर पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर दोसी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की एब अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई

Leave a Comment