बी न्यूज़ मन्दसौर
कचनारा– मंदसौर जिला सेन समाज का नववर्ष मिलन समारोह बाबा रामदेव मंदिर कचनारा पर आयोजित हुआ । कार्यक्रम के आयोजक पूर्व युवा जिला सेन समाज अध्यक्ष राकेश सेन सम्राट थे । इस मिलन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विजय भाटिया व बलराम राठौर , विशेष अतिथि अध्यक्ष संजय चौहान ,सत्यनारायण सेन, प्रकाश सेन ,जगदीश परमार, रमेश सेन बूढ़ा ने सेन जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें सेन समाज के कई युवाओं ने व वरिष्ठ जनों ने संबोधित किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ जनो का सम्मान किया गया । नवनिर्वाचित युवा अध्यक्ष संजय चौहान बोलिया का स्वागत किया गया वहीं प्रदेश के मीडिया प्रभारी सेन तुलसीराम राठौर का भी प्रदेश व स्थानीय अध्यक्ष व समाजनों ने शाल श्रीफल से सम्मान किया व समाज की कुरीतियों पर कैसे अंकुश लगाया जाए और आने वाले समय में समाज को एक सूत्र में पिरो कर कैसे समाज के उत्थान के लिए प्रयास किये जाए। अनेकों विषय पर अपने अपने विचार रखें। इस अवसर पर समाज के भवानी शंकर,श्याम छायन, किशोर देवड़ा, विशाल सेन, दुलीचंद, चतुर्भुज ,लक्ष्मीनारायण, प्रकाश ,रमेश चंद, गंगाराम, नीलू, मांगीलाल, दिनेश, विनोद ,पवन ,मोहित, भेरूलाल ,राजाराम ,लक्ष्मी नारायण, लाल चंद, विशाल, दशरथ नंदकिशोर, दिनेश, भवानी राम ,ओम ,दीपक, राकेश, रवि ,डॉ भंवरलाल, प्रकाश टाइगर ,दयाराम चौहान ,मुकेश सोलंकी, राजाराम ,मंगल कुमार ,मुकेश ,महेश, कैलाश, कालू ,नागेश्वर, महेश ,बालाराम ,श्यामलाल, प्रहलाद, पारस, देवीलाल ,बगदीराम ,मनोहर, सत्यनारायण, महेश ,किशन, शिवनारायण ,प्रदीप, अशोक, बाबूलाल, राधेश्याम ,तुलसीराम ,दिनेश ,नरेंद्र, संजय, जितेंद्र, गोपाल, दीपक लाला ,दशरथ ,बद्री लाल, कन्हैया लाल, फकीरचंद, भवानी शंकर, कैलाश, शिवनारायण, बंसीलाल, प्रकाश, सत्यनारायण, गोपाल, नाथूलाल ,मनोहर ,गणपत लाल ,हरिप्रसाद ,राहुल सहित अनेक जिले के समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश सेन सम्राट ने किया तथा यह जानकारी दी । आभार जिला मीडिया प्रभारी दिनेश छालीवला ने माना ।