गोरखपुर पहुंची शालिग्राम शिलाएं: दर्शन के लिए उमड़ा जन-सैलाब, सुबह अयोध्या के लिए हुआ रवाना|

गोरखपुर

गोरखपुर से राहुल की रिपोर्ट बी.न्यूज़

गोरक्षनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद सुबह आठ बजे संतों द्वारा पूजन अर्चन के बाद अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गई। इससे पहले नेपाल के पूर्व गृहमंत्री तथा उप प्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि ने पत्नी अनामिका के साथ शिला का भव्य पूजन अर्चन किया।

नेपाल से चलकर गोरखपुर पहुंची शालिग्राम शिलाएं बुधवार सुबह अयोध्या के लिए रवाना हो गई। अयोध्या जा रही शालीग्राम शिलाएं देर रात गोरखपुर पहुंची थीं। पूजन दर्शन हेतु हजारों की संख्या में उपस्थित जन सैलाब में उमड़े उत्साह के आगे व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

गोरखपुर जिले में शिला का प्रवेश रात करीब 11 बजे हुआ। कुसम्ही होकर शहर में आए शिला की पूजा और उसके स्वागत के लिए श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ हाईवे के किनारे खड़ी रही। नंदानगर, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौराहे पर शिलाओं का भव्य स्वागत किया गया।

गोरखनाथ मंदिर पहुंची शिला का मंदिर के मुख्य पुजारी कमलनाथ के नेतृत्व मे संतों ने भी पुष्प वर्षा कर आरती पूजन किया। इसके पूर्व गोरक्ष प्रांत के संगठन मंत्री परमेश्वर व प्रांत सह मंत्री सगुण श्रीवास्तव व प्रांत संपर्क प्रमुख डॉक्टर डीके सिंह के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालुओं ने शिला का प्रांत में प्रवेश पर पूजन वंदन किया।

वहीं गोरक्षनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद सुबह आठ बजे संतों द्वारा पूजन अर्चन के बाद अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गई। इससे पहले नेपाल के पूर्व गृहमंत्री तथा उप प्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि ने पत्नी अनामिका के साथ शिला का भव्य पूजन अर्चन किया। शिला सहजनवां, संतकबीरनगर व बस्ती होते हुए शाम तक अयोध्या धाम पहुंचेगी।

Leave a Comment