मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर. के. अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज
मध्य प्रदेश के केबीनेट मंत्री पंडित गोपाल भार्गव को कांग्रेस नेता का चैलेंज, बोले राजनीति से सन्यास ले लो ! सागर-मंत्री गोपाल भार्गव और उनके पुत्र को कांग्रेस नेता ने ललकारा ! सागर के रहली विधानसभा के हरदौट गांव में बीते दिनों मंत्री पुत्र और युवा नेता अभिषेक भार्गव ने एक बयान दिया था।
जिसमें उन्होंने कहा था की कांग्रेस नेता भी छुप-छुप कर मंत्री जी से मदद मांगने आते हैं और उनकी मदद की जाती है और अगर कांग्रेस नेता कह दें कि मदद नहीं की है तो वह राजनीति छोड़ने को तैयार है वहीं अब कांग्रेस नेता कमलेश साहू ने मंत्री गोपाल भार्गव और उनके पुत्र अभिषेक भार्गव को आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने कहा की गोपाल भार्गव पिछले 40 सालों से झूठ, भ्रम और गांव गांव में फूट डालो राज करो की नीति पर राजनीति कर रहे हैं उन्होंने कहा था की रात के अंधेरे में कांग्रेसी उनके पास आते हैं कमलेश साहू ने उन्हें चैलेंज करते हुए कहा कि भार्गव जी आपको अपने इष्ट देवता की कसम, उन कांग्रेसियों के नाम उजागर करो नहीं तो राजनीति से सन्यास ले ली। बता दें की ये बात कांग्रेस नेता कमलेश साहू ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कही।
दरअसल कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन पदयात्रा रहली विधानसभा के सिमरिया नायक गांव पहुंची थी।
इस दौरान कमलेश साहू ने सम्बोधित करते हुए ये बात कही। इसके अलावा अभिषेक भार्गव ने ये भी कहा था की मंत्री गोपाल भार्गव ने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया। उन पर जितना और जो कुछ भी बना वह किया। हमेशा आम लोगों की मदद करने के लिए वे तैयार रहते हैं वहीं आगे कहा था की इसके बावजूद कुछ लोग उन्हें दिन-रात गालियां दे रहे हैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे लोग भी मंत्री गोपाल भार्गव के पास छिप-छिप कर मदद मांगने आते हैं। उनकी भी मदद करते हैं।