आवारा पशु खेत चरने में हैं मस्त,किसान उनको खेत से भगाते-भगाते हो गए पस्त

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर से सुशांत सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

सुल्तानपुर धनपतगंज ब्लाग के मायग,भरथी का पुरवा,औदहा खजुवा बलुहा में आवार पशु किसानों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. खड़ी फसलों को देखते ही देखते चट कर जाते हैं. आलम यह है की रात रात भर किसानों को खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है|

इस समय गेंहू और सरसों की फसल किसानों ने खेतों में लगाई है. किसानों द्वारा लगाई गई गेंहू की फसल खेतों में उग चूके है. वही सरसों की फ़सल भी फूल दे चुके हैं. लेकिन आवारा पशु बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सर्दी कोहरे के मौसम में किसान अपने खेतों में अलाव जला कर रात में फसलों की रखवाली को मजबूर हैं|

किसान रिशू सिह का कहना है की गेहूं की बुआई कर दी गई है. 50 की संख्या में छुट्टा पशु खेतों में घुस कर फसलों को भारी नुकसान कर रहे हैं, किसानों का दर्द है की छुट्टा पशुओं की वजह से फसल बर्बाद हो रही है. जहां एक बीघा में 5 से 6 क्विंटल गेंहू होता था. उस खेत में 50 kg से 60 kg बीघा गेहूं की पैदावार होना मुश्किल है. किसानों की फसलों की लागत भी निकलनी मुश्किल हो जाएगी |

शिकायत के बाद भी नहीं मिली राहतकिसान राम भरोसे ने बताया कि प्रदेश सरकार ने छुट्टा पशुओं के लिए कई योजना बनाई है. जगह जगह गौशाला बनाया गया है. लेकिन छुट्टा पशुओं से किसानों को निजात नहीं मिल रही. सफाई कर्मी का कही कोई पता ही नही कोई पकड के गौशाला ले जाने वाला नही है और रात दिन किसानों को बर्बाद कर रहे पशु दिन रात किसान की फसल बर्बाद कर रहे पशु. रिशू सिह ने आगे बताया की कई बार जिले से लेकर जिला मुख्यालय तक इसकी शिकायत की गई. लेकिन किसानों को कोई राहत नहीं मिली

Leave a Comment