पट्टी
पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया के पदाधिकारी ने पट्टी तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।
पट्टी तहसील मुख्यालय पर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया के पदाधिकारी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौप है। पांच मांगों में प्रतापगढ़ जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए |
सिंचाई के लिए सभी नहरों में हेड से टेल तक अभिलंब पानी दिया जाए, खाद, बीज, कीटनाशक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए, बिजली कटौती बंद की जाए व लो वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जाए |
आवारा पशुओं एवं जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा की जाए समेत पांच सूत्रीय मांग का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद को सौंपा गया। इस दौरान लल्लू राम, रामशरण, विजयानंद, रामकुमार यादव, अरविंद, रामसमुझ मौर्य समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे