बजरंगबली महोत्सव पर हुआ सुंदरकाण्ड और रामकथा का आयोजन

हमीरपुर

हमीरपुर से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज़ संवाददाता

जनपद हमीरपुर के मौदहा कस्बे के पुरानी गुड़ाई बाजार मे बजरंग बली महोत्सव सुंदरकांड राम कथा का भव्य आयोजन सालों से होता चला आ रहा विशाल बजरंगबली महोत्सव का आयोजन चल रहा हैं. इसमें काफी भारी तादाद में भीड़ देखने को मिली. महिलाएं,पुरुष,बच्चे, बूढ़े,आदि सभी लोग राम कथा सुनने के लिए बैठे नजर आए. आज दिनांक 14 फरवरी को भंडारा का भी आयोजन किया गया है.जो कि 11:00 बजे से शुरू हो गया था|

बजरंगबली सुंदरकांड समिति एवं समस्त भक्तगण के द्वारा राम कथा का आयोजन होता है. और यह भी बताया गया कि 8 दिन तक महोत्सव चलता है. देवी जागरण व झांकियां भी होती हैं. लगभग 10 साल से चला आ रहा है. यह विशाल बजरंगबली महा उत्सव

और यह भी बताया गया कि दर्शक सहालक के मारे अभी कम रहे हैं.नहीं तो लगभग 20000 दर्शक यहां हर साल राम कथा सुनने आते हैं. अनिल अग्रवाल जी विशाल बजरंग बली महोत्सव के कार्य भारक ने बताया कि इस आयोजन को कराने के लिए कोई अध्यक्ष नहीं है.ना कोई महामंत्री है.

यहां सभी भक्तगण मिलकर इस आयोजन को करवाते हैं. रामकथा को सुनाने के लिए पूज्य श्री राघव शरण जी महाराज ( श्री अयोध्या धाम) मौदहा की सर जमीन पर आए और लोगों को राम कथा सुना कर उनके मन को मोहित कर लिया. भक्तगण बड़े ही श्रद्धा से बैठकर राम कथा सुनकर आनंद ले रहे थे. इस मौके पर प्रशासन ने भी अपनी ड्यूटी निभाई.

Leave a Comment