भोली भाली जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे मिठाई माफिया,विभागीय अधिकारी बने अंजान |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज और पट्टी तहसील क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में रक्षाबंधन के पर्व पर जौनपुर जनपद के सुजानगंज बाजार के व्यापारी नकली मिठाई की बड़ी खेप की सप्लाई करने में लगे हुए हैं। और सुजानगंज बाजार के व्यापारियों के नकली मिठाई का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है।

क्षेत्र के मिठाई के जानकारो का कहना है कि 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन है। रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए जौनपुर जनपद के सुजानगंज बाजार के मिठाई के नकली कारोबारी नकली मिठाइयों का भंडारण करके पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज पट्टी क्षेत्र के जामताली, बीरापुर ,जगनीपुर, भगवतगंज, लच्छीपुर, रानीगंज, दुर्गागंज, फतनपुर, सुवंसा, गीता नगर, कैलीडीह, विलासगंज, बिंदागंज, उधर पृथ्वीगंज, बधवा, दीवानगंज, रखहा,सोनाही, सहित आसपास की बाजारों में जौनपुर जनपद के सुजानगंज से नकली मिठाई का माफिया मैजिक डाला लोडर से प्रतिदिन रात में नकली मिठाई की सप्लाई कर रहे है।

और क्षेत्र की बाजारों में नकली लड्डू,सोन पापड़ी, और छेना खोवा की खुलेआम सप्लाई की जा रही है। और दुकानदार नकली मिठाई का बड़ा स्टॉक कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि जौनपुर के सुजानगंज बाजार के मिठाई के माफिया 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन नकली मिठाई की बड़ी खेप सप्लाई करने में जुटे हुए हैं। और गैर जनपद के मिलावट खोर व्यापारियों द्वारा भोली भाली जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

इतना ही नहीं जानकारों का कहना है कि जौनपुर जनपद के सुजानगंज से एक दिन में एक गाड़ी नकली मिठाई एक बाजार में सप्लाई की जा रही है। और दुकानदार नकली मिठाई बेचने हेतु रक्षाबंधन के पूर्व भंडारण कर रहे हैं। और रक्षाबंधन के दिन खुलेआम व्यापक पैमाने पर नकली मिठाई की बिक्री की योजना है।

इतना सब कुछ होने के बाद भी खाद्य विभाग नकली मिठाई माफिया को पकड़ने में विफल साबित हो रहा है। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों ने नकली मिठाई के कारोबार करने वाले बाहरी व्यापारियों के खिलाफ विभागीय उच्चाधिकारियों एवं जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए नकली मिठाई व्यापारी की शीघ्र जांच कर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Comment