शिक्षक बना दुराचारी छात्रा का किया अपहरण

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कैम्पियरगंज क्षेत्र के गांव में प्रधानमन्त्री कौशल विकाश मिशन के तहत प्रशिक्षण लेने गई छात्रा अचानक लापता हो गई| उसकी माँ थाने में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाईं हैं | जांच में छात्रा को पुलिस ने खोज निकाला बतादें की छात्रा की अपहरण इंस्टिट्यूट में पढ़ाने वाले शिक्षक ने किया था | आरोपी शिक्षक की मां इंस्टिट्यूट संचालक हैं | पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हैं |

मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की कैम्पियरगंज क्षेत्र के गांव की रहने वाली छात्रा ने प्रधानमन्त्री कौशल विकाश मिशन तहत इंस्टिट्यूट में प्रवेश ली थी | उस इंस्टिट्यूट की महिला संचालक का बेटा आकाश धर दुबे उसमे टीचर हैं | वह छात्रा को लेकर गायब हो गया |

जब छात्रा देर रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी परिजनों की बहुत प्रयास के बाद छात्रा कही नहीं मिली तब परिजनों ने इसकी सूचना नजदीकी थाना में दिया | सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी और उसकी माँ के खिलाफ साजिश रचने और अपहरण का केस दर्ज करके पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं |

सर्विलांस की मदद से पुलिस ने छात्रा को खोज निकाला | मेडिकल परिक्षण के लिए उसे अस्पताल भेज दिया पुलिस का कहना हैं | कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाई की जायेगी |

Leave a Comment