कारण बताओ सूचना पत्र हुये जारी |

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से सुरेश पटेल की रिपोर्ट बी.न्यूज

  • समय-सीमा बाहृय लंबित आवेदनो का तत्काल निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाये
  • कारण बताओ सूचना पत्र हुये जारी

समय-सीमा बाहृय लंबित आवेदनो का तत्‍काल निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाये साथ ही उक्त संबंध में संबंधित अधिकारी अपना उत्‍तर 02 दिवस मे इस कार्यालय मे प्रस्‍तुत करना सुनिश्चित करे अन्‍यथा की दशा में संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए वे स्‍वयं उत्‍तरदायी होंगे। इस संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये है।

अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनो के निराकरण निर्धारित समय.सीमा मे न किये जाना अधिनियम का स्पष्ट उलंघन है। अत: कारण बताए कि क्यों न उनके विरूद्ध मध्‍यप्रदेश लोक सेवाओ के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत वर्णित प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाये।

ज्ञातव्य है मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के निर्धारित समय.सीमा में निराकरण करने के प्रावधान हैं। अधिनियम अंतर्गत आवेदनों के समय-सीमा बाह्य निराकृत अथवा समय-सीमा बाहृय लंबित रहने की स्थिति में मध्यप्रदेश लोक सेवाओ के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 07 के तहत संबंधित पदाभिहित अधिकारी पर शास्ति अधिरोपित किये जाने के प्रावधान है।

 

लोक सेवा प्रबंधन के पोर्टल www.mpedistrict.gov.in पर मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत 24 मार्च 2023 की स्थिति में आवेदन समय-सीमा बाह्य लंबित प्रदर्शित हो रहे है। इस संबंध में दूरभाष, पत्र एवं ई.मेल के माध्यम से संबंधित पदाभिहित अधिकारियों को अधिनियम अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं के आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण करने हेतु प्रतिदिन अवगत भी कराया जा रहा है, किंतु संबंधित अधिकारियों द्वारा अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में नहीं किया जा रहा हैं।

 

इन्हें जारी हुये कारण बताओ सूचना पत्र

 

सचिव ग्राम पंचायत बोरी कलां, जनपद पंचायत हटा सुश्री मोहनी चौधरी, सचिव ग्राम पंचायत महूना, जनपद पंचायत पटेरा सचिव ग्राम पंचायत महूना, सचिव ग्राम पंचायत रनेह, जनपद पंचायत हटा श्री भरत मिश्रा, सचिव ग्राम पंचायत रौंसरा, जनपद पंचायत बटियागढ़ श्री गुलाब सिंह, सचिव ग्राम पंचायत समन्‍ना, जनपद पंचायत दमोह सुश्री उषा ठाकुर, सचिव ग्राम पंचायत टौरी, जनपद पंचायत दमोह श्री भरत सिंह सहित अन्य अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये हैं।

Leave a Comment