प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील के जनता जूनियर हाईस्कूल के गेट पर सिल बट्टा कूटने वाले मजदूर प्रकाश का शव लटका हुआ पाया गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि देखने से ऐसा लग रहा है कि मजदूर के औंगौछे से ही गला कसकर गेट पर टांग दिया गया है।
सुबह लोग उठे और स्कूल की तरफ गए तो घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना रानीगंज पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसओ आदित्य सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के लिए जिले से फॉरेंसिक टीम बुला ली।
मौके पर फोरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी हुई है। प्रकाश अयोध्या जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है। पहले वह रानीगंज में किराए का कमरा लेकर परिवार समेत रहता था। और घूम कर सिलबट्टा कुटाई का काम करता था ।
तीन दिन पहले वह घर से लौट कर आया था। और अपना पुराना काम शुरू कर दिया था। प्रकाश की हत्या किसने क्यों और किन परिस्थितियों में की अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है।