प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में हत्या कर कुएं में फेंके गए किशोर का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। घर से थोड़ी दूर पर परिजनों ने शव को दफन कर दिया।
इस दौरान भारी फोर्स मौजूद रही। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर किठौली गांव निवासी अवधेश के बेटे उमेश 11 साल को एक जुलाई कि रात अगवा कर हत्या कर लाश घर से पांच सौ मीटर दूर कुएं फेंक दिया था। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार शाम चार बजे पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। घर से थोड़ी दूर पर परिजनों ने लाश को दफना दिया। जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली। इस दौरान पट्टी पुलिस मौजूद रही। पट्टी पुलिस ने इस मामले में गांव के सात संदिग्धों को कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही है।
मां ने कहा कि मेरे बेटे को मेरे सामने ही मार डाला,तो क्यों नहीं बताया पुलिस को |
मृतक किशोर की मां सरस्वती ने कहा कि मेरे बेटे को मेरे सामने ही आरोपितो ने मार डाला। लेकिन सवाल यह है कि आरोपितों ने जब सरस्वती के सामने उसके बेटे की हत्या की तो यह बात उसने घटना की रात सूचना पर घर पहुंची पुलिस को क्यों नहीं बताई।
क्यों गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बात की चर्चा लोगों की जुबान पर दिन भर रही। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में बच्चे की मौत का रहस्य मां सरस्वती व उसी दिन संदिग्ध दशा में घायल पड़ोसी युवक के बीच में है। पुलिस मामले की खुलासा करेगी तो सच सामने आ जाएगा।
आरोपितो को मिलें कड़ी से कड़ी सजा मिले – पिता |
मेरे बेटे के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले यह कहते हुए पिता अवधेश व बाबा मुरली दहाड़ मारकर रोने लगा। मुरली ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के घर वालों ने मेरे एक बेटे को बहुत साल पहले मार डाला था।
आज मेरे नाती को भी मौत के घाट उतार दिया। साहब मुझे कोई आर्थिक सहायता नहीं चाहिए लेकिन आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। यह कहते हुए बाबा मुरली व पिता अवधेश दहाड़ मार कर रोने लगे।इस दौरान वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई।