नहीं गई बारात दुल्हन पक्ष ने दहेज समेत गंभीर आरोप लगाए |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में शादी से पहले दूल्हा घर छोड़कर लापता हो गया था। जिससे तय तिथि पर बारात नहीं आई। दुल्हन के पिता ने दहेज समेत गंभीर आरोपों का प्रार्थना पत्र थाने पर दिया है। 

मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की यह पूरा मामला जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना अंतर्गत रामनगर उपधान गांव निवासी रायसाहब यादव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सराय छिवलहा गांव निवासी केसरी प्रसाद यादव के बेटे संजय कुमार से तय की थी।

21 अप्रैल को बारात आनी थी पर शादी के कुछ दिन पूर्व ही संजय घर छोड़कर भाग निकला। जिससे तय तिथि पर बारात उसके घर नहीं आई। दुल्हन के पिता का कहना है कि दूल्हे पक्ष ने कहा था कि लड़का मिल जाएगा तो शादी की जाएगी।

विवाह की तिथि बीत जाने के बाद गायब दूल्हा घर लौट आया। पहले तो दूल्हे पक्ष के लोग उसे बहाना बात कर टरकाते रहे। आरोप है कि अब दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग कर रहे हैं।

दहेज की मांग पूरी होने के बाद ही बारात लाने की बात की जा रही है। पीड़ित ने थाने पर गंभीर आरोपों का प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Leave a Comment