बाल संसद के बच्चों ने बाल विवाह रोकने के लिए किया पहल |

पट्टी |

पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के ग्राम बहुता में तरुण चेतना द्वारा संचालित बाल अधिकार परियोजना के अंतर्गत सरकार के मंशानुरूप जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पट्टी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बहुता को बाल हितैषी ग्राम पंचायत बनाने के लिए पत्र जारी किया गया है। इसी तहत बहुता गांव में बाल संसद का गठन किया गया है।

बाल संसद के बैठक में मोहित गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि दो नाबालिग लड़की का शादी उसके माता-पिता ने तय किया है। छोटी लड़की की उम्र सोलह साल बड़ी लड़की की उम्र अठारह वर्ष है। जो छोटी बेटी नाबालिग है।

बाल संसद की टीम को जानकारी मिलते ही रक्षा मंत्री मोहित गौतम की अगुवाई में बच्चों ने लड़की के माता-पिता को बाल विवाह कानून के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कच्ची उम्र में बेटियों की शादी करने से उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर गहरा असर पड़ता है। जो सभ्य समाज के लिए अभिशाप है।

लड़की के माता-पिता ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि मुझे यह जानकारी नहीं थी। अब हम शादी नहीं करेंगे हम शादी तभी करेंगे जब हमारी बेटी बालिंग हो जाएगी।  बाल संसद के रक्षा मंत्री मोहित गौतम द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रतापगढ़ के प्रभारी को सूचना दिया गया। टीम को सूचना मिलते ही सक्रियता दिखाते हुए बहुता गांव का विजिट किया तथा माता-पिता की काउंसलिंग कर समझाया गया।

Leave a Comment