जिलाधिकारी ने दिए निर्देश मेडिकल कॉलेज में जनता को मिलें बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं सहित मरीजों को दवाइयां व अन्य सुविधाएं |

झांसी

झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश मेडिकल कॉलेज में जनता को मिलें बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं सहित मरीजों को दवाइयां व अन्य सुविधाएं घर-घर जाकर दरवाजा खटखटाते हुए क्षय रोगियों को चिन्हित करते हुए प्रॉपर इलाज किए जाने के दिए निर्देश वीएचएसएनडी कैम्पो में सुधार लाए जाने के निर्देश, सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द बेहतर बनाया जाए ओपीडी की बेहतरी के लिए करें कार्य, सीएचसी/पीएचसी केंद्रों पर चिकित्सकों द्वारा अधिकतम ओपीडी करने के निर्देश जनपद में निर्मित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को हैंडओवर किए जाने की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त ई-कवच की समीक्षा में कैंप आयोजित कर अधिक से अधिक ई-कवच पंजीकरण किए जाने के निर्देश| गर्भवती महिलाएं एवं नवजात बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य के पूर्ण करने हेतु प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश |

आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक हुई संपन्न। बैठक में महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाए जाने के दिए निर्देश।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नवजात बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण और उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया जाए तो स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से और बेहतर बनाए जाने के प्रयासों में निरंतरता बनाए रखें। मरीजों के इलाज के दौरान बाहर की दवाई कतई ना लिखें, इसके अतिरिक्त जनपद में टीकाकरण सहित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत भी ग्रामीण क्षेत्र में एमओआईसी निश्चित रूप से क्षेत्र भ्रमण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति (शासीनिकाय) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि जनपद के प्रत्येक नागरिक सहित बच्चा एवं गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा की जमीनी स्तर पर यदि गर्भवती महिलाओं का समुचित टीकाकरण एवं बच्चों के टीकाकरण पर अधिक फोकस किया जाए तो स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा। उन्होंने वीएचएसएनडी की समीक्षा करते हुए आयोजित होने वाली कैंपों को और बेहतर बनाए जाने की निर्देश दिए उन्होंने जिला कार्यक्रम विभाग को निर्देशित किया कि कैंपों में समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए हिदायत दी कि यदि प्रगति स्टेट एवरेज से कम प्रगति पाई जाती है तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संदर्भित केसों विशेष कर फर्स्ट रेफेरल यूनिट के संदर्भित केसों की समीक्षा करते हुए एमओआईसी चिरगांव-38, मोंठ-19 और मऊरानीपुर-17 केसों के रेफेरल की कैसे बार जानकारी ली और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जिला अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत भुगतान कम होने पर भी असंतोष व्यक्त किया और तत्काल समस्त महिलाओं का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आरसीएच पोर्टल की समीक्षा की उन्होंने चिन्हित हाई रिस्क प्रेगनेंसी की सभी गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत सुरक्षित प्रसव कराए जाने पर संतोष व्यक्त किया । उन्होंने भविष्य में सुरक्षित प्रसव हेतु अधिक से अधिक एएनसी के अल्ट्रासाउंड करवाने के निर्देश दिए ताकि हाई रिस्क प्रेगनेंसी पहले ही चिन्हित कर मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। उन्होंने जनपद में हुई सभी मातृ मृत्यु की समीक्षा करते हुए मातृ मृत्यु दर में कमी आने पर संतोष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बच्चों के नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए संतोष जनक प्रगति होने पर सभी एमओआईसी को संवेदनशील और गंभीरता से कार्य में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों को लगाए जाने वाले टीकाकरण को संवेदनशील होकर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। स्वस्थ बच्चा ही स्वस्थ समाज का निर्माण करेगा।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में ई-कवच की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कैंप आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को ई-कवच पर पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जनपद में अब तक करीब 19 लाख से अधिक लोगों का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने इसे शत प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, एंबुलेंस सेवा, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम तथा वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति और किए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ सुधाकर पांडेय, सीएमएस जिला अस्पताल डॉक्टर पी के कटियार,सीएमएस मेडिकल कॉलेज डॉक्टर सचिन माहौर,एसीएमओ डा.एन के जैन, डॉ॰ रवि शंकर, डॉ राम बाबू,डॉ० आरके सक्सेना,डा॰ रमाकांत सहित समस्त एमओआईसी व अन्य चिकित्सक, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Comment