उन्नाव
उन्नाव से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
उन्नाव जनपद के विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत व भगवंत नगर विधानसभा के नगर पंचायत भगवंत नगर वार्ड नं 10 में होम्योपैथिक डॉक्टर संदीप नारायण के साथ हुई मारपीट,का मामला सामने आया है |
डॉक्टर संदीप अपने घर के बाहर मंदिर परिसर में साफ सफाई कर रहे थे | जिससे कि पानी रोड पर चला गया इस पानी के विवाद को लेकर पास के ही त्रिमोहन लाल, नीरज सोनी, अमित सोनी ये लोग डॉक्टर संदीप नारायण को मारना पीटना शुरू कर दिए |
मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की डॉ.संदीप नारायण के अनुसार इस मारपीट के दौरान डॉक्टर संदीप नारायण के दो भाई बीच बचाव करने आए उनको भी पड़ोसियों ने बेरहमी से मारा पीटा |
जिससे संदीप नारायण ने इसकी सूचना संबंधित थाने में दी थाना प्रभारी शिव प्रकाश पांडे ने कहा कि तहरीर ले ली गई है जिस पर विधि कार्रवाई कि जायेगी ।