बाइक चालक को समझाइश देना पड़ा भारी,चालक ने आरक्षक के साथ की मारपीट |

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से आर.के.अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज

शिवपुरी में SAF आरक्षक और एक युवक बाइक से आपस में भीड़ गए और जैसे ही आरक्षक ने उसे कहा की धीरे चलाओ इत्ती सी बातपर युवक ने गुस्से में आकर आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसके दांत टूट गए। दरअसल दोनों की बाइक आपस में टकराने से विवाद शुरू हुआ। दोनों में पहले बहस शुरू हुई बाद में यह मारपीट में बदल गई जिसकी आरक्षक ने शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामंला दर्ज किया है।जानकरी के मुताबिक आरक्षक महेंद्र रावत SAF की 18वीं बटालियन में पदस्थ है उन्होंने बताया की वह आज एमएम हॉस्पिटल के पास जैन चाय वाले के यहां से बाइक से निकल रहा था। इसी दौरान एक युवक जिसका नाम मुकेश तोमर हे तेज रफ्तार बाइक चलाता हुआ आया, इससे दोनों बाइकें आपस में भिड़ने से बच गई। जब मैंने इसका विरोध किया तो मुकेश तोमर मुझे गालियां देने लगा। मैंने मुकेश को बताया कि मैं एसएएफ में आरक्षक हूं। बाइक को इतनी तेज नहीं चलाना चाहिए। यह सुनकर वह आगबबूला हो गया और मेरे साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में मेरे 2 दांत भी टूट गए है।

मारपीट की शिकायत मैंने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। वही मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना कि आरक्षक की शिकायत पर मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

Leave a Comment