जमीन के विवाद को लेकर पूरे कुनबे को पीटा |

पट्टी

पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों ने महिला के घर लाठी डंडा लेकर आ धमके और माँ बहन को भद्दी भद्दी गालिया देते हुए लाठी डंडो से मारने पीटने लगे। बीच बचाव करने आई दो पुत्री को मार-पीट कर घायल कर दिए।

शोर सराबे को सुनकर पास पड़ोस के लोगों के आ जाने से तीनो की जान बची। पीडिता ने ममले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ममले की जांच पड़ताल करके चली गई। कोतवाली इलाके के महदहा गाँव की शिवकुमारी ने तहरीर देकर आरोपित किया है कि मंगलवार की देर रात पड़ोसियों ने उसके घर आ धमके एक राय होकर मारने पीटने लगे‌।

शोर सराबा सुन उसकी बड़ी बेटी सुनीता जो की कल अपने सासुराल से आई हुई थी बीच बचाओ करने लगी तो पड़ोसियों ने उसे भी लाठी डंडो से मार कर घायल कर दिए। इस दौरान पीडिता की नाबालिक पुत्री रोशनी को भी मार कर घायल कर दिए। आरोप है कि उसकी पुत्री के कपड़े फाड़ डाले व हाथ में दांत से काट लिए। शोर सराबा सुन आस पड़ोस के लोगो के आ जाने से माँ बेटियो की जान बची।

बुधवार की सुबह विधवा महिला ने नाम जद्द आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है। कोतवाल अलोक कुमार ने बताया की तहरीर मिला है जाँच करा कर मामला सही पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जायेगी |

Leave a Comment