पट्टी
पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुए लंगूर बंदर का वन कर्मियों ने सुध लेना भी मुनासिब नहीं समझा। ग्राम प्रधान द्वारा पशु चिकित्सकों द्वारा उपचार कराया जा रहा है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बरहूपुर गांव के ग्राम प्रधान वाजिद अली का कहना है कि उनके गांव में एक लंगूर बंदर संदिग्ध परिस्थितियों में घायल अवस्था में मिला इसके उपचार एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए वन विभाग से संपर्क किया गया तो वन विभाग द्वारा यह जवाब मिला कि बंदर वन रेंज क्षेत्र के बाहर हैं उनका उपचार नगर पंचायत या ग्राम सभा के ग्राम प्रधान द्वारा कराया और देखरेख की जाएगी।
वन रेंज अधिकारी पट्टी ने बताया मामले में वन विभाग को यह जियो जारी हुआ है कि बंदर से वन विभाग का कोई वास्ता नहीं है के तरीके के वक्तव्य कह गए। मामले की सूचना मिलने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदु पाठक ने नाराजगी जाहिर करते हुए मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मिली खबर के अनुसार आपको बता दें जब एबीबीईपी के जिलाध्यक्ष बिंन्देश्वरी प्रसाद पाठक उर्फ बिंदु पाठक ने जब वन रेंज अधिकारी को सख्त शब्दों में फटकार लगाई तो उन्होंने इलाज करते हुए बंदर की सुरक्षा का आश्वासन दिया एवं जान मन रक्षा करने का भरोसा दिलाया।