मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से सुरेश पटेल की रिपोर्ट बी./न्यूज़
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा जी के पवित्र तट पर अभी तक लाडली लक्ष्मी योजना थी। अब लाडली बहना योजना बनाई जाएगी। सीएम ने कहा कि हमारी जो गरीब बहने हैं। निम्न-मध्यम वर्ग की बहने हैं। कोई भी जाति की हो। पंथ की हों।
बहने तो बहने है। जो सामान्य वर्ग की हों। पिछड़े वर्ग की हों, अनुसूचित जाति, जनजाती की हो। बहनों से कैसा भेदभाव है। ऐसी बहनों को अब एक हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा। साल में 12 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि हर पात्र परिवार की बहन के खाते में हर माह एक हजार रुपए डालें जाएंगे।
ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्कत हो सकें। इस योजना पर पांच वर्षों में 60 हजार करोड़़ रुपए खर्च होने का अनुमान हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के मौके पर नर्मदा घाट से आज एक बड़ी घोषणा की है|
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ की तर्ज पर ‘लाड़ली बहना योजना’ की घोषणा की है. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की उनकी महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलेंगे, जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती हैं।
राज्य की 65 प्रतिशत महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार इनकम टैक्स के दायरे से बाहर आने वाली सभी महिलाओं को एक हजार रुपए महीना देगी. योजना का नाम लाड़ली बहना होगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती उत्सव समारोह में की है. इस योजना का फायदा कुल महिलाओं की आबादी में से लगभग 65 फीसदी से अधिक महिलाओं को मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के मौके पर बुदनी नर्मदा तट पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर अब प्रदेश की बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना शुरु की जाएगी.
जाति का नहीं होगा बंधन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई लाड़ली बहना योजना में सबसे खास बात यह है कि इस योजना के आड़े जाति बंधन नहीं आएगा. इस योजना के तहत बहनों को एक हजार रुपए प्रतिमाह यानी साल भर में कुल 12 हजार रुपए मिलेंगे|
उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स नहीं जमा करने वाली महिलाएं ही इस योजना के लिए पात्र होंगी. मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि इस योजना में वर्ग जाति का बंधन नहीं होगा, सभी वर्ग जाति की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
बहनें मुझसे शिकायत करती थीं कि भाई कुछ नहीं कर रहा लाड़ली बहना योजना की घोषणा करने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश की बहनें अक्सर उनसे शिकायत करती थीं कि भैया मुख्यमंत्री होते हुए बहनों के लिए कुछ कर नहीं रहा. इसलिए अब यह भैया सभी गरीब बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना शुरु कर रहा है. अब गरीब बहनों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश की गरीब महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह उनके निजी खर्च के लिए प्राप्त होंगे. इससे कई गरीब महिलाओं को आर्थिक सहारा मिलेगा.।