विवाहिता ने मासूम बेटी को छीनने पर ससुराल वालो पर लगाया आरोप |

पट्टी |

पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में मासूम बेटी को मारपीट कर छीन लेने का विवाहिता ने ससुराली जनों पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। एक दिन पूर्व सास ससुर ने विवाहिता पर मासूम बच्ची को घर के सामने फेंक कर भाग जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। पुलिस दोनों प्रार्थना पत्रों के आधार पर दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

मिली खबर के अनुसार आपको बतादे की यह पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी प्रियंका पत्नी रूपम कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार को दिन में करीब 3 बजे वह अपने पति से मिलने के लिए ससुराल में आई थी।

आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उसे मारपीट कर उसकी एक वर्षीय बेटी को छीन लिया। जबकि विवाहिता की सास केवला देवी पत्नी राधेश्याम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था बहु मीनाक्षी दहेज उत्पीड़न का न्यायालय में मुकदमा किया है।

मंगलवार को लगभग 3 बजे प्रियंका अपनी ससुराल आई और 1 वर्ष की बेटी मीनाक्षी को घर के सामने फेंक कर बाइक से भाग गई। दोनों पक्ष का प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद थाने की सी शुभम कुमार दोनों पक्षों को थाने बुलवाया।

दोनों पक्षों के बीच बातचीत में यह तय हुआ की मासूम मीनाक्षी अपनी मां प्रियंका के साथ रहेगी आगामी 10 जुलाई को परिवार न्यायालय में दोनों पक्ष उपस्थित होकर अपना फैसला बातचीत के माध्यम से कर लेंगे।

Leave a Comment