धमाके में उड़ी थी छत मां बेटे को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में किराए के कमरे में रह रहे आतिशबाजी के घर में धमाका हो गया। धमाके से छत उड़ गई। जिसमें एक युवती भी घायल हुई थी। पुलिस जांच में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाए जाने का मामला सामने आया।

पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। आसपुर देवरा थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार में सोल्जर पुत्र नन्हे हवाईदार आलोक त्रिपाठी के मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। जहां वह निवास करने के साथ चोरी छुपे आतिशबाजी के निर्माण का कार्य कर रहा था। उस कमरे में उसने भारी मात्रा में बारूद एकत्र किया हुआ था।

मिली खबर के अनुसार वह सुल्तानपुर व जौनपुर इलाके से बारुद खरीद कर लाता था और आतिशबाजी निर्माण का कार्य करता था। निर्मित आतिशबाजी को वह त्योहारों के समय बेचतता था और मुनाफा कमाता था।

शनिवार की सुबह 8:30 बजे जब उस घर में कोई नहीं था अचानक धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था की आसपास के मकान में दरारें आ गई। धमाके की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड के साथ बामनिरोधक दस्ता भी आया था। पर छठ का मालवा न हटाने के कारण कोई भी उस घर के अंदर प्रवेश नहीं कर सका और वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी कि यहां कितना बारूद संग्रहित किया गया था |

इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। इस मामले में आसपुर देवसरा पुलिस ने आतिशबाजी बनाने वाले सोल्जर पुत्र नन्हे हवाईदार व उसकी मां अनवरी बेगम पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

Leave a Comment