हमीरपुर
हमीरपुर से रऊफद्दीन की रिपोर्ट बी.न्यूज़
हमीरपुर के कस्बा मौदहा के सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में बेहोश पड़ी महिला के नजदीक से गुजर रही लेडी डॉक्टर ने इंसानियत को बेचकर देखने से किया इनकार मामला मौदहा कोतवाली के अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है
वही कस्बा में रहने वाले शारिक खान को मौदहा कोतवाली में तहरीर के दौरान बताया कि उनकी पत्नी गर्भवती थी अचानक ब्लीडिंग होने के कारण वह अपनी पत्नी को सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा लाया था|
परिसर में मौजूद लेडी डॉक्टर नूपुर सचान ने उन्हें भर्ती करते हुए उनकी अनुमति से गर्भपात कराया और चली गई लगभग एक घंटा बीतने के बाद उनकी पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी जिसके चलते उसके पति व रिशतेदारो ने वहां मौजूद परिसर के स्टाफ से मदद मांगी किंतु उन्हें किसी ने ध्यान ना दिया|
जिसके पश्चात पीड़िता का पति अपनी पत्नी को लेकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच गया जहां पहुंचते ही उसकी पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी
वहा भी मदद ना मिलने के कारण शारिक खान ने कस्बा के पत्रकार से मांगी मदद मौके पर पहुंचकर पत्रकार ने जब इमरजेंसी वार्ड से से गुजर रही लेडी डॉक्टर नेहा रानी को रोककर उनसे बेहोश पड़ी महिला को देखने का निवेदन किया तो वह भड़क कर बोली इस मरीज का गर्भपात जिसने किया है वहीं आकर इनको देखेगा इतना कहकर वह वहां से चली गई
सीएससी अध्यक्ष रजत रंजन तिवारी ने बताया कि लेबर रूम में डॉक्टर नेहा रानी की ड्यूटी थी क्योंकि वहां मौके पर नहीं थी जिसके चलते डॉक्टर द्वारा पीड़िता का गर्भपात नहीं कराया गया था|
इस परिस्थिति में पीड़िता के पति शारिक खान ने कोतवाली मौदहा में बयान देते हुए कार्रवाई करने की मांग की और कोतवाली प्रभारी द्वारा बताया गया की मामले की कार्रवाई को दर्ज कर दिया गया है और जल्दी की कार्रवाई की जाएगी