बैंक से पैसा निकालकर घर आ रही महिला से बदमाशों ने की लूट |

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में धान बिक्री की पैसा बैंक से निकालकर घर लौट रही महिला से चोरो ने 40 हजार की लूट किया घटना को दो बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है। मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की यह पूरा मामला चिखली चौकी के क्षेत्र के नवागांव में हुई है।

जब इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की खोज में जुट गई है। चिखली पुलिस ने बताया कि ग्राम सुकुल दैहान में रहने वाली गौतरहीन बाई धान की बिक्री की रकम निकालने तुमड़ीबोड़ गई थी।

उन्होंने तुमड़ीबोड़ की सहकारी बैंक शाखा के अपने खाते से 40 हजार रुपए निकाला। रुपए को थैले में रखकर वह बस से वापस राजनांदगांव पहुंची। शहर के भदौरिया चौक से उसने सुकुल दैहान जाने के लिए ई-रिक्शा लिया। गौतरहीन बाई नवागांव के पास पहुंची थी, तभी दो बाइक सवार बदमाश पीछा करते हुए पहुंचे।

जो महिला के हाथ में रखे रुपए से भरे थैले को लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी महिला ने पहले परिजनों को दी, इसके बाद चिखली पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। चिखली पुलिस आरोपियों की खोज कर रही है। आशंका है कि आरोपियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है। मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment