बाबा की सरकार में बाबा के मन्दिर में हुई चोरी

बदायूं

बदायूं से अमित की रिपोर्ट/बी न्यूज:

बदायूं शहर के कस्बा वजीरगंज के पास रहड़िया ग्राम पंचायत मैं बाबा कालसेन का बरसों साल पुराना मन्दिर है जो कि आस पास के 84 कोस के लोगों का आस्था का केंद्र है जिस पर 25 तारीख मैं मन्दिर के बाबा रवि गिरि  की अनुपस्थित मैं 2 कुंटल पीतल के घंटो की चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया।

मन्दिर के बाबा रवि गिरि ने बताया बाबा कालसेन रहड़िया क्षेत्र के लोगो का आस्था का केंद्र है। कलसेन मन्दिर पर अनगिनत पीतल के घंटे मंदिर परिसर में लगे है। बाबा ने बताया कि बो 24 तारीख को किसी काम से बाहर गए थे उस 24या 25 की रात में चोरों ने बाबा कालसेन  के मन्दिर से 2 कुंटल के पीतल के घंटो की चोरी कर ली । इस खबर से गांव के लोगो में काफी रोस है। मन्दिर परिसर में चोरी की घटना से क्षेत्र  वाले बहुत ही रोस में है।

 

Leave a Comment