चोर चोरी में मस्त पुलिस खोजने में पस्त |

झारखण्ड

झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

दुमका ज़िलें के रामगढ़ प्रखंड में इन दिनों मोटरसाइकिल चोरों का अड्डा बन चुका है मोटरसाइकिल चोरों से प्रखंड के ग्रामीण आतंकित हैं परंतु चोरों की पकड़ या सुराग नहीं लग पाने से मोटरसाइकिल मालिक त्राहिमाम कर रहे हैं।

आज दिन के 2:00 से 3:00 के बीच प्रखंड कार्यालय के सामने डॉक्टर अरुण ठाकुर के क्लीनिक के सामने से पंकज राउत ग्राम राजा बांध मोहनपुर के रहने वाले डॉक्टर के यहां बीमारी का इलाज कराने के लिए आए थे क्लीनिक के सामने मोटरसाइकिल लगाकर डॉक्टर साहब के क्लीनिक के अंदर गए इलाज कराने के पश्चात जब वह वापस लौटे तो वहां से मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस लाल रंग का मोटरसाइकिल नंबर JHO4N9137 गायब था।

काफी खोजबीन करने के पश्चात मोटरसाइकिल का कोई अता पता न चल पाया। अंत में लाचार बेबस होकर थाने में मोटरसाइकिल चोरी होने का आवेदन दिया गया।

पुन: छेबु दास ग्राम पचुआटीकर सब्जी जो सब्जी खरीदने के लिए राम गढ़ हाट आए थे। हाट के समीप डाक घर के सामने होंडा एसपी शाइन JHO4S-5915 मोटरसाइकिल हैंडल लॉक कर मोटरसाइकिल को डाक घर के समीप खड़ा कर 4:00 बजे के करीब सब्जी खरीदने के लिए हॉट गए थे|

लगभग आधे घंटे के पश्चात सब्जी खरीद कर जब वापस डाकघर के समीप आए तो मोटरसाइकिल गायब था काफी खोजबीन आसपास पूछताछ करने के पश्चात कोई सुराग न मिलने पर लाचार बेबस होकर थाने में मोटरसाइकिल चोरी होने को लेकर थाने में पुलिस की मदद से मोटरसाइकिल खोजबीन करने के लिए आवेदन दिया गया।

मोटरसाइकिल चोरों के आतंक से समस्त ग्रामवासी त्राहिमाम कर रहे हैं फिर भी चोरों की पकड़ नहीं हो पा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस खोजबीन कर कार्यवाही करने के लिए प्रयासरत है।

Leave a Comment