बुंदेलखंड के सबसे बड़े ट्रामा सेंटर का यह हाल है,तो बाकी हेल्थ सेंटर का क्या हाल होगा?

झाँसी

झाँसी से कपिल कुमार की रिपोर्ट बी.न्यूज

आज पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने गुरसुरायं ब्लॉक के नुनार ग्राम में 40 लाख की चोरी होने की सूचना मिलने पर घायल जैन, संदीप जैन का हाल चाल लिया। 

इस दौरान पूर्व मंत्री को मेडिकल कॉलेज में मास्क सैनिटाइजर, ग्लव्स, स्टेरिंग, व्हीलचेयर आदि नदारद दिखी इसके अलावा बेड की कमी भी हैं। इसके अलावा न एक्सरे मशीन और न सी एक्सेस स्कैनर काम कर रहे हैं। 

इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर बुंदेलखंड के सबसे बड़े ट्रामा सेंटर का यह हाल है तो अन्य विविधता का क्या हाल होगा?

Leave a Comment