महोबा
महोबा से मोहम्मद अहमद की रिपोर्ट बी न्यूज़
पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के अवकाश पर चले जाने से जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन ने वर्ष 2015 बेच की आईपीएस अर्पणा गुप्ता को जिले के एसपी का प्रभार सौंपा है । नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक महोबा अर्पणा गुप्ता द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस लाइन के सभागार में एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शासन की मन्सा के अनुरूप प्राथमिकताओं के आधार पर जिले में कानून का राज स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण महिलाओं बच्चों के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे । कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों से शख्ती के साथ निपटा जाएगा ,साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी । जिले में अवैध तरीके से मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस गश्त को और चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा ।
उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी सुधर जाएं नहीं तो उन्हें सीधे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया दिया जाएगा पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए वह कहती हैं उनकी प्राथमिकता है कि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की घटना क्षमा की श्रेणी में नहीं आएगी , उनके साथ घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों ना हो