झारखण्ड
झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
दुमका ज़िलें के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोआम पंचायत के लखना गांव में रविवार को एक निर्माणाधीन मनरेगा कुप के पास खेलने के क्रम में तीन पांच बर्षिय बच्चे अचानक कूप के पास कीचड़ होने के कारण फिसलकर कुप में जा गिरे।चुकी गत शाम जोरों की बारिश होने से बिना मुडेर के निर्माणाधीन मनरेगा कुप में पानी भर गया था और कुप की गहराई मात्र 10 फीट थी तथा कुप में लगभग 7 फीट पानी भरा हुआ था।
जेसे ही तीनों बच्चे कुप में गिरे एक बच्चे ने कुप में झूलते एक रस्सी को पकड लिये जबकि दो बच्चे पानी की गहराई में डुबकर दम तोड दिया।वहीं रस्सी से लटक रहे बच्चे की रोने की आवाज सुनकर घर वाले तथा आसपास के लोग कूप के पास पहुंचे तथा रस्सी में झुलस रहे बच्चे को कुछ से बाहर जिंदा निकला जबकी दो बच्चे को मृत अवस्था में कुप के अंदर से निकाला गया। मृतक दो बच्चे में एक बच्चा धिरेंन राय का नाती दुसरा पोता है।जबकी जिंदा बच्चा धिरेंन राय का पोता है।
वहीं इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।वहीं बच्चे की मौत से परिवार के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है तथा गांव में मातम छाया हुआ है।