पट्टी |
पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के मजीठी गांव निवासी योगेश मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है। बीते 30 जून की शाम पांच बजे के आस-पास अपने खेत पर धान की रोपाई करवा रहा था।
इतने में पड़ोस के एक राय होकर लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। वह जान बचा कर घर की तरफ भागा और अपने घर में घुस गया। उक्त लोग घर में घुस कर उसकी पिटाई किया। और घर से बाहर निकाल कर कुल्हाड़ी से मार दिया।जिससे उसे गंभीर चोट आई थी बीच बचाव में आए शिवम को भी उक्त लोगो ने मार-पीट कर घायल कर दिया।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुधवार को दिन 2:30 बजे के आस-पास दिनेश तिवारी, प्रथमेश तिवारी, कृष्ण मुरारी व रिंशु तिवारी के खिलाफ मार-पीट व जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल पंकज कुमार राय ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही।