प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में जिस्म की भूख मिटाने के लिए मां ने प्रेमी संग मिलकर बेटे का गला दबाकर हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। निर्दयी मां की करतूत को जिसने सुना वह दंग रह गया। लोगों ने कहा कि मां ने ममता को कलंकित कर दिया।ऐसी निर्दयी मां को कानून कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि मिसाल बने सकें। मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर किठौली गांव का है।
एक जुलाई की रात अवधेश कुमार के बेटे उमेश 11साल की हत्या उसकी सगी मां सरस्वती अपने पड़ोसी प्रेमी रोशन लाल के साथ मिलकर गला दबाकर कर दिया और लाश को बोरे में भरकर घर से छः सौ मीटर दूर गांव के दो नाबालिग लड़कों को लेकर कुएं में डाल दिया।
अपनी करतूत को छिपाने के लिए मां ने रात में ही पट्टी पुलिस को सूचना दी कि उसका बेटा गायब हो गया है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू किया तो सच सामने आ गया। सोमवार को एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना में शामिल मृतक की मां सरस्वती व रोशन लाल तथा दो बाल अपचारियों ने घटना को अंजाम दिया था |
चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हत्या खुलासा प्रकरण में पट्टी इंस्पेक्टर आलोक कुमार एसआई श्याम सुंदर गिरी व अर्चना ,सिपाही पवन अवस्थी अभिषेक यादव शामिल रहे
तूने ऐ क्या कर डाला सरस्वती , अपने ही कालेज के टुकड़े को मार डाला |
तूने यह क्या कर डाला सरस्वती अपने ही बेटे का गला घोंट कर हत्या कर दी। यह बातें पति अवधेश कुमार चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था। उसने बताया कि बच्चों का पेंट पालने के लिए वह अहमदाबाद शहर में मजदूरी करता रहा |
अब हम अपने दोनों बेटों को गांव में नहीं रख सकता नहीं तो उनका भी क़त्ल हो जाएगा। अवधेश के तीन बेटों में मृतक दूसरे नंबर का था। पत्नी व बहू की करतूतों से पति अवधेश व ससुर मुरली सन्न रह गए। वहीं मां सरस्वती के कारनामे की चर्चा इलाके में दिन भर रही।