हमीरपुर
हमीरपुर से रऊफद्दीन की रिपोर्ट बी.न्यूज़
ट्रैक्टर चालक की बहुत बड़ी लापरवाही से 72 वर्षीय वृद्ध हुआ क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर चालक ने वृद्ध के दोनों पैर के ऊपर चढ़ा दिया रास्ते पर चलते फिरते लोगो ने मुसिबत मे देखकर वृद्ध को दया दृष्टि दिखाते हुए वृद्ध को उठाकर कस्बे के सरकारी अस्पताल तक पहुँचाया घटना हमीरपुर के कस्बा मौदहा थाना तहसील रोड बड़े चौराहा फत्तेपुर मोड़ के पास का है
घटना का शिकार हुए कासिम आयु 72 वर्ष पुत्र तेज खान निवासी रागौल आज दोपहर 12 बजे के लगभग फतेहपुर मोड़ के पास बैठा था अचानक से ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से वृद्ध के पैर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए फुटपाथ में चलने वाली राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल वृद्ध को सदर अस्पताल के लिए किया रेफर
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह ट्रैक्टर बागेश्वर ट्रेडर्स वालों का है जो अपने कार्य सीमेंट सरिया धोने में करते हैं ट्रैक्टर का नंबर यूपी 9201 के बाद प्रिंट मिटा दिया गया है और यह भी बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक का नाम पुष्पेंद्र है जो विरोध को छतिग्रस्त करने के पश्चात ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया और घायल वृद्ध पर दया दृष्टि तक नहीं दिखाई
गौर करने वाली बात है कि कृषि कार्य के लिए रजिस्टर्ड ट्रैक्टरों का प्रयोग गैर कानूनी कार्य करने के लिए किया जा रहा ज्यादातर टू व्हीलर वालों की चेकिंग के दौरान अवैध परिवहन कर रहे हैं जो जांच कार्यवाही के लिए आवश्यक है