स्कूलों में हो रही हैं परंपरागत तरीके से पढ़ाई।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से सुरेश पटेल की रिपोर्ट बी न्यूज़

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्कूलों में परंपरागत तरीके से पढ़ाई नहीं बल्कि प्रैक्टिकली पढ़ाई  होनी चाहिए ।

अब बच्चों को प्रैक्टिकली ज्ञान दिया जाना चाहिए। जिससे उनके बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके बच्चों से ऐसे मॉडल बनवाने को कहें जिससे उनमें एक नई सोच का विकास हो, लेकिन उससे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति में यह बताया गया है कि शिक्षकों को पहले अपडेट होना होगा ।

अब उन्हें भी t.l.m. बनाकर लाना होगा जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सके।अब बच्चों को सरकार ने बस्ते का वजन निर्धारित कर दिया है। और आने वाले समय में दूसरी तक बिना बस्ता के पढाई होगी न गृहकार्य मिलेगा।

तो फिर पढाई कैसी होगी। इसलिए सभी को t.l.m. बनाने होंगे जिससे भैया बहन कुछ सीख सकें अब पढ़ाई खेल-खेल में होगी खेल के माध्यम से सिखाना होगा ।

जो भी भैया बहनों को सिखाना चाहते हैं उससे खेल के द्वारा आकृतियों द्वारा और भी कई तरीकों से सिखाना होगा।

Leave a Comment